Circle Rate in Jabalpur – सर्किल रेट जबलपुर online देखें

Circle Rate in Jabalpur – मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के किसी भी जमीन के सर्किल रेट जिसे Collector Rate भी कहा जाता हैं. इसको ऑनलाइन देखना चाहते हैं. तो अब मध्यप्रदेश राजस्व विभाग ने एमपी के सभी जिले के प्लाट, खेत जमीन के सर्किल रेट क्या हैं. इसे अपने ऑफिसियल पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया हैं. आप अब अपने घर बैठे ही जबलपुर जिले के किसी भी भूमि प्रोपर्टी के सर्किल रेट को ऑनलाइन देख सकते हैं.

यदि आप जबलपुर जिले में कोई जमीन खरीद रहे हैं. तो आपको उस जमीन प्लाट का सर्किल रेट क्या हैं. यह पता कर लेनी चाहिए. क्योंकि जब आप उस प्रोपर्टी का रजिस्ट्री करवाने जाते हैं. तब आपको सर्किल रेट के अनुसार ही सभी चार्ज और शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैं.

जब कोई क्रेता किसी से जमीन को खरीदता हैं. तब उसे जमीन को अपने नाम पर ट्रांसफर करवाना पड़ता हैं. तब जाकर वह क्रेता उस जमीन का मालिक बन पाता हैं. इसके लिए उस जमीन की रजिस्ट्री करवानी पड़ती हैं. जो रजिस्ट्री करवाते समय रजिस्ट्री चार्ज और स्टाम्प शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैं. उसकी गणना सर्किल रेट (Collector Rate) के आधार पर ही की जाती हैं. क्योंकि सर्किल रेट से कम मूल्य पर किसी भी जमीन की खरीद बेच नहीं हो सकती हैं.

किसी भी जमीन के सरकारी रेट का निर्धारण उस जमीन पर उपलब्ध सुविधाएँ एवं अन्य कई कारको पर निर्भर करती हैं. एक ही एरिया क्षेत्र में जमीन का सरकारी रेट (Collector Rate) अलग – अलग हो सकता हैं.

सर्किल रेट जबलपुर ऑनलाइन देखें

Step 01 – सर्किल रेट (collector guideline jabalpur 2024-25 pdf) जबलपुर को देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mpigr.gov.in/ को ओपन करना होगा.

Step 02 – पोर्टल के होम पेज पर ही “गाइडलाइन दर” का आप्शन दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करें.

Circle Rate in Jabalpur

Step 03 – सर्किल रेट किस वर्ष में कितना हैं. उसकी एक लिस्ट दिखाई देती हैं. आप जिस वर्ष के सर्किल रेट को देखना चाहते हैं. उस वर्ष का चुनाव करें.

Property Circle Rate in Jabalpur

Step 04 – यहाँ मध्यप्रदेश के सभी जिलों के नाम दिखाई देता हैं. आप जबलपुर जिले के सरकारी रेट (Collector Rate) को देखना चाहते हैं. उसको सेलेक्ट करें.

Agriculture Land Circle Rate in Jabalpur

Step 05 – आप जैसे ही जबलपुर जिले को सेलेक्ट करते हैं. जबलपुर जिले के सरकारी रेट (Collector Rate) की PDF फाइल डाउनलोड हो जाती हैं. जिसमे जमीन के सरकरी रेट से संबंधित सभी विवरण दिखाई देता हैं.

सर्किल रेट जबलपुर

सम्बंधित लेख
एमपी भूलेख नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें? एमपी भूलेख खसरा खतौनी रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे देखें?
मध्यप्रदेश राज्य में सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं मध्यप्रदेश भूलेख, खसरा / खतौनी B1

Leave a comment